अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई के अंतर्गत 01 ट्रक व 01 ट्रैक्टर सीज
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया  गठित  टीमों द्वारा दिनांक 17/18-01-2020 की रात्रि में यमुना नदी किनारे अवैध खनन से संबंधित संदिग्ध  स्थानों पर छापेमारी की गई तो पुल नंबर एक  के पीछे  यमुना नदी किनारे से अवैध खनन में संलिप्त 01 ट्रक एलपी 12 टायर वाहन तथा  ढकरानी  के पीछे यमुना नदी से  01 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर  उनके विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम  के अंतर्गत कार्रवाई कर वाहनों को सीज किया गया I अवैध खनन के संबंध में  अलग से रिपोर्ट  श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय खनन को प्रेषित की जा रही है! अवैध खनन के विरुद्ध थाना विकासनगर पुलिस का अभियान लगातार जारी है